~ सन्देश ~
जनसंचार और पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे प्रत्येक विधार्थी अपना भविष्य आसानी से चमका सकता है| इसके लिए उसे ज्यादा मशकत करने की जरूरत नहीं है , जरुरत है सिर्फ आत्म विश्वास और कल्पना शक्ति की | इसके साथ कुछ न कुछ लिखने का जूनून आपकी कामयाबी को आसन बनता है |
प्रतिसपर्धा के इस दौर में जहाँ कला, वाणिज्य और विज्ञानं के पारम्परिक विषयों में ज्यादा अवशर नजर नहीं आ रहे है वहीँ दूसरी और जनसंचार का कोर्स नया होने के साथ साथ ज्यादा अवशर प्रदान करता है | जहाँ तक निजी और सरकारी नौकरी का सवाल है उसमे भी यह कोर्स अन्यों से कम नहीं है | रिपोर्टिंग, एडिटिंग, फ्रीलांसिंग, कालम लेखन, लेख, प्रस्ताव, फीचर लेखन के साथ साथ विज्ञापन की विधाओं में मुद्रित माध्यम में असंख्य जॉब प्राप्त की जा सकता है | विधुत माध्यमों में जॉब के असंख्य विकल्प उपलब्ध है | अभिनय, एंकरिंग, विडियो जोकी, समाचार प्रस्तुतकर्ता, विडियो एडिटर और मिक्सर कुछ ऐसे क्षेत्र है जो युवाओं द्वारा काफी पसंद किये जाते है |
जनसंचार का क्षेत्र काफी विस्तृत है | एनिमेशन इसके नये क्षेत्रों में से एक है | एनीमेशन ऐसी विधा है जिसका मीडिया द्वारा बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है | कार्टून फिल्म्स, चित्र, ग्राफिक्स, एनिमेटेड क्लिप आदि मास मीडिया के अनिवार्य और अभिन्न अंग बन चुके है , इसलिए एनीमेशन के क्षेत्र में जनसंचार के विधार्थी अपना भविष्य चमका सकता है | इसके अलावा जन सम्पर्क अधिकारी, सूचना अधिकारी तथा सहायक जनसंपर्क अधिकारी की प्राइवेट और सरकारी दोनों क्षेत्रों में काफी मांग है | औधोगिक व शैक्षणिक संस्थानों के अलावा सरकारी स्तर पर जिलों व राज्यों के साथ साथ विभिन्न मंत्रालयों में भी जनसंपर्क और सूचना अधिकारी काफी मात्रा में कार्यरत होते है | 
सूचना और तकनीक के इस युग में जन संचार ने अपने आपको और ज्यादा निखारा है | धरती से लेकर अन्तरिक्ष तक तथा कम्पयूटर से लेकर उपग्रह तक जनसंचार का डंका बज रहा है | समाचार पत्र, पत्रिका, रेडियो, टेलीविजन में रोजगार के अवशरों की भरमार के बाद कम्पयूटर और इन्टरनेट ने जनसंचार के क्षेत्र को वेब पत्रकारिता की सौगात प्रदान की | वेब अथवा सायबर पत्रकारिता के आगमन के साथ ही इस क्षेत्र में रोजगार के नए आयामों का जन्म हुआ | आज जनसंचार का बहुआयामी स्वरूप उन ऊँचाइयों पर पहुँच चूका है जहाँ से दुनियां की हर गतिविधि स्पष्ट नजर आती है |

ABOUT THE COURSES
 B.A. Mass Communication (B.A.MC)
            The study of mass communication as a specialized course has been introduced by Shah Satnam Ji  P.G. Boys' College, Sirsa , under Ch. Devi Lal University at under & Post graduate level. The basic aim of the course is to train the young people in the art and craft of mass communication at the entry level of their college education and prepare them for higher education in the field. In addition to the study of languages and social sciences, this course exposes the students to the basics of journalism, advertising and public relations. After doing this course one can join media organizations or go for higher studies or may appear for competitive examinations.
Duration: 3 years
Eligibility: Senior secondary with any combination of subjects with at least 45% marks
Seats : 40 
Admission : On the basis of merit
 
M.A. Mass Communication (M.A.MC)
According to manpower research projection Media and Entertainment sectors are projected to witness the highest growth rate during next five years. Need for the educated and trained manpower in media is also going to be tremendous. M.A. Mass Communication course exposes the students to various professional aspects of Mass Communication namely, Journalism, Public Relations, Advertising, Radio & Television programme production and Communication Research.
Duration : 2 Years

Eligibility : Bachelor in any discipline with at least 50% marks.


Seat : 20

Admission : On the basis of merit